जयपुर के हरमाडा में हुए भीषण हादसे के बाद भजनलाल सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. हरमाडा हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए. अब ट्रैफिक के 3 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है. ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.
दरअसल, हरमाडा में हुए हादसे की गंभीरता को देखते हुए सीएम भजनलाल ने मुख्यमंत्री निवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई. जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोक एक्शन प्लान पर चर्चा हुई. साथ ही सीएम ने हरमाडा हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
जिसके बाद अब ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त सुमित मेहरड़ा ने तुरंत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. पुलिस उपायुक्त कार्यालय, यातायात के आदेश के अनुसार, जयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर राज किरण को निलंबित किया गया है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर (SI) राजपाल सिंह और कॉस्टेबल महेश कुमार को भी निलंबित किया गया है











