फलोदी के मतोड़ा भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 15 यात्रियों के पार्थिव शरीरों का आज अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शवों को नैंनची बगीची से परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद एक ही मोहल्ले से 12 शवों की अंतिम यात्रा एक साथ निकली, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया। अलग-अलग घरों से उठीं अर्थियों ने पूरे मोहल्ले और आसपास के इलाकों को गहरे शोक में डुबो दिया।

दर्दनाक हादसे में एक ही समाज के कई परिवारों के सदस्य काल के गाल में समा गए, जिससे माली समाज में गहरा दुख और सन्नाटा पसरा हुआ है। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। परिवारजन, रिश्तेदार और समाज के लोग नम आंखों से अपने अपनों को मोक्षधाम तक विदा करते दिखे। मोहल्ले में हर ओर सन्नाटा और शोक का माहौल रहा।

सरकार ने जैसलमेर बस दुर्घटना की तर्ज पर फलोदी हादसे के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा घायलों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।











