केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार की जनता एनडीए गठबंधन को ही प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी। वहीं, इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बिहार चुनाव में प्रचार को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने तंज कसा।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के “राजनीतिक जादू” पर कटाक्ष करते हुए शेखावत ने कहा कि राजस्थान के जादूगर पहले गुजरात गए थे, वहां उनका जादू नहीं चला. अब बिहार जा रहे हैं, वहां भी नतीजे वही होंगे. गहलोत जी तीन बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन हर बार किसी और के चेहरे या रणनीति का इस्तेमाल करके. उन्हें बस इतना जादू आता है कि चुनाव के बाद जो चेहरा सामने होता है, उसे हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन जाते हैं. बिहार में ऐसी कोई संभावना नहीं है शेखावत ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने बिहार को सुशासन और विकास दोनों दिए हैं और जनता उसी अनुभव के आधार पर निर्णय करेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार ने पिछले वर्षों में विकास का नया परिदृश्य देखा है। जनता अब माफिया राज नहीं, बल्कि स्थायी विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सुशासन और विकास के साथ है और इस बार भी एनडीए को भारी बहुमत देगी।











