राजस्थान एसओजी ने पाली के लाखोटिया मेला समिति के संस्थापक अध्यक्ष को नोटिस जारी किया। उन्हें 28 अक्टूबर 2025 को जयपुर के घाटगेट ऑफिस में सुबह 10 बजे बुलाया है 50 करोड़ से ज्यादा ठगी करने वाला प्रिंस सैनी 4 अगस्त 2025 को पाली में आयोजित ‘एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम’ भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में आया था। प्रिंस ने भजन संध्या आयोजन को लेकर समिति को 11 लाख रुपए अपनी तरफ से दिए थे। इस दौरान कार्यक्रम में प्रिंस सैनी ने 2026 के लिए भी 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी।
एसओजी राजस्थान जयपुर उप पुलिस अधीक्षक रोहित श्रीवास्तव के नाम से नोटिस भेजा गया है। इसमें लिखा है- जांच में यह सामने आया कि अभियुक्त बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी ने जनता से धोखाधड़ी कर जमा किए गए रुपयों में से आपकी संस्था को 22 लाख रुपए नकद दिए है। इस संबंध में आप अपना पक्ष रखने के लिए संपूर्ण विवरण के साथ 28 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे जयपुर एसओजी ऑफिस उपस्थित हो।

प्रिंस SOG की रडार पर लंबे समय से था। कम उम्र में चार-चार बाउंसर गन के साथ रखने, लग्जरी लाइफ जीने और जगह-जगह लाखों रुपए के डोनेशन देने को लेकर उसकी जांच चल रही थी। 13 लाख रुपए की स्कोर्पियो लोगों को सिर्फ 6- 6 लाख रुपए देने के नाम पर ढाई सौ लोगों से करीब 50 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल (24) निवासी धोरू भोपालगढ़, जोधपुर सहित ममता भाटी (24) निवासी ब्यावर और दिनेश बागड़ी (24) निवासी मेड़ता सिटी, नागौर को गिरफ्तार किया था। SOG की जांच में सामने आया कि प्रिंस सैनी वर्ष 2017 में 12वीं कक्षा में फेल हो गया था। इसके बाद उसने फर्जी कंपनियां बनाकर ठगी का सिलसिला शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार- प्रिंस सैनी ने पाली, नागौर सहित जहां- जहां भामाशाह बनकर रुपए दिए थे, उन सभी समितियों के पदाधिकारियों ने SOG ने नोटिस जारी किया है, जिससे पूछताछ की जा सके।











