पिंडवाड़ा तहसील के वासा गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर पारंपरिक गाय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी वासा के आखरिया चौक में पूरे गांव के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत कृष्ण उपदेश और गोमाता की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद गाय दौड़ का शुभारंभ किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस वर्ष की दौड़ में सफेद रंग की गाय विजयी रही, जिसे ग्रामीणों द्वारा शुभ संकेत माना जा रहा है।
परंपरा के अनुसार, सफेद गाय की जीत से आने वाला वर्ष सामान्य और संतुलित रहने का अनुमान लगाया जाता है, जिसमें न अधिक वर्षा होगी और न ही अकाल पड़ेगा।
ग्रामीणों के अनुसार, यह परंपरा वर्षों से चली आ रही लोक आस्था का प्रतीक है। यह आयोजन प्रकृति, गोसेवा और कृषि समृद्धि से गहरे रूप से जुड़ा हुआ है।











