मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराना ने राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर कपड़ा व्यापारी सत्यम रस्तोगी को अपमानित किया। आरोपी ने व्यापारी से गाली-गलौज करते सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई और उनकी कार में तोड़फोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन आरोपी को रोकने या उस पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाई। एसएसपी ने मंगलवार देर रात कीर्ति पैलेस चौकी प्रभारी गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल चेतन और कांस्टेबल बृजेश को लाइन हाजिर कर दिया।

शास्त्रीनगर डी ब्लॉक निवासी कपड़ा व्यापारी सत्यम रस्तोगी रविवार को तेजगढ़ी चौराहे के पास अपने दोस्तों के साथ एक होटल पर खाना खाने के लिए आए थे। होटल के बाहर कार खड़ी करने को लेकर सत्यम रस्तौगी और विकुल चपराणा के बीच कहासुनी हो गई। विकुल ने दोस्तों को कॉल बुला लिया। आरोपी ने सत्यम रस्तौगी से गाली गलौज की। विरोध पर हंगामा हुआ। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। विकुल ने पुलिस के सामने ही सत्यम से सड़क पर नाक रगड़कर माफी मंगवाई। पुलिस तमाशबीन बनी रही।

इस घटना से मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। व्यापारी से नाक रगड़वाने के वायरल वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा कि भाजपाई सत्ता के अहंकार में चूर होकर किसी को भी अपमानित करने से नहीं चूकते। भाजपाई न भूलें एक न एक दिन हर दंभ का अंत होता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पहले केस दर्ज किया गया और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को इस मामले में लापरवाही बरतने और कार्रवाई न करने पर लाइन हाजिर किया गया है। डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी











