जोधपुर त्योहारों की रौनक और धनतेरस की पारंपरिक मान्यता के बीच शनिवार को शहर के बाजारों में खरीददारों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। दिनभर शहर के बड़े बाजारों, मॉल्स, शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की चहलकदमी बनी रही। सोने-चांदी की दुकानों से लेकर ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम तक ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। वहीं बाजार में सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही भीतरी शहर में बंद की गई है।

सर्राफा बाजार, नई सड़क और घंटाघर सहित प्रमुख सर्राफा बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ नजर आई। दुकानदारों के मुताबिक, इस बार ज्वैलरी के सभी सेगमेंट— चूड़ी, झुमके, लॉकेट, ब्रेसलेट और सिक्कों की डिमांड रही। चांदी के बर्तनों और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की भी बिक्री खूब हुई।

आकर्षक ऑफर्स और फाइनेंस स्कीम्स के चलते टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन समेत मोबाइल फोन और लैपटॉप की ब्रिकी में पिछले साल की तुलना में 20-25% बढ़ोतरी दर्ज की गई। ऑटोमोबाइल शोरूम्स में भी बाइक और स्कूटर की बिक्री में इजाफा हुआ। इस मौके पर घर-घर में सजावट के लिए रंग-बिरंगे दीयों, झालरों, लैंप्स, फूलमालाओं सहित घर सजाने के तमाम सामान की खूब बिक्री रही। किचन के नए बर्तनों, छन्नियों, कढ़ाई-तवे और अन्य किचन अप्लायंसेज की खरीदारी के लिए महिलाएं खासतौर पर उत्साहित दिखीं।

धनतेरस पर पूजा के लिए फूल, मिठाई, फल और सूखे मेवों की दुकानों पर भी लोग बड़े पैमाने पर पहुंचे। फूलों की दुकानों पर लोट, माला और गुलदस्तों की डिमांड सामान्य दिनों से तीन गुना अधिक रही।











