धौलपुर के सैंपऊ पुलिस थाने में शुक्रवार को एक आरोपी को छुड़ाने पहुंची महिलाओं और ग्रामीणों के हंगामे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। भीड़ ने थाने का घेराव कर पथराव किया, पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और उनकी वर्दी फाड़ दी। जानकारी के अनुसार, सैंपऊ थाना पुलिस तसीमों गांव में एक अपराधी को पकड़ने गई थी। मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी को पकड़ा गया, लेकिन तभी बड़ी संख्या में महिला और पुरुष इकट्ठा हो गए और आरोपी को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को छुड़ाने में सहयोग करने वाले एक युवक को पकड़ लिया। जब पुलिस उस सहयोगी आरोपी को थाने ले जा रही थी, तब ग्रामीणों ने रास्ता रोकने का प्रयास किया। कठिन प्रयासों के बाद ही पुलिस आरोपी और उसके सहयोगी को थाने तक लाने में सफल हुई। इसके तुरंत बाद ही बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया।
भीड़ के हंगामे के कारण थाने के सरकारी रिकॉर्ड फाड़ दिए गए, कुर्सियां टूट गईं और थाने के अंदर गेट तोड़ने का प्रयास हुआ। यह स्थिति करीब आधे घंटे तक चली और थाने के कई सरकारी रिकॉर्ड खराब हो गए और कुर्सियां भी टूट गईं। भीड़ ने थाने के कक्ष में बंद आरोपी को छुड़ाने के लिए पत्थर और ईंटों से गेट तोड़ने का प्रयास भी किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ अनूप कुमार यादव को सूचना दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद थाने और आसपास के क्षेत्र में शांति बहाल की। पुलिस ने इस मामले में कई महिलाओं और युवकों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
- इन खूबसूरत संदेशों के जरिए पार्टनर को भेजें करवा चौथ की शुभकामनाएं, रिश्ते में आएगी मिठास
- चौथ व्रत महत्व, पूजा विधि, कथा, शुभ मुहूर्त, करवा चौथ 2025 पूजा मुहूर्त मून टाइम लाइव अपडेट यहां देखें
- दिवाली से पहले सरकार का फिर तोहफा! केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर
- IndiGo एयरलाइन पर 20 लाख रुपये का भरकम जुर्माना, पहले भी हो चुका है एक्शन
- 10000 रुपये से ज्यादा निकालने पर रोक, इस बैंक पर लगी RBI की पाबंदी, कहीं आपका तो नहीं खाता?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरे










