जोधपुर जिले के सांगरिया इलाके में बुधवार रात को उस वक्त बड़ी दहशत फैल गई, जब CNG गैस सप्लाई करने जा रहे एक टैंकर से अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया. यह घटना सांगरिया फांटा चौराहे के पास हुई CNG टैंकर सालावास रोड स्थित A&GP (एजीपी) डिपो से गैस सिलेंडर लेकर सरदार समंद रोड पर अलकुबेर फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) की ओर जा रहा था. जैसे ही यह भारी वाहन सांगरिया फांटा चौराहा के पास पहुंचा, ड्राइवर महिपाल पुत्र लादूराम को गैस लीकेज का आभास हुआ. ड्राइवर ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए, बैंक ऑफ इंडिया सांगरिया फांटा के निकट मेन रोड पर गाड़ी रोक दी. लेकिन, इसी बीच CNG गैस टंकी का वाल्व तेजी से लीक होने लगा. आसपास के रिहायशी और व्यावसायिक क्षेत्र में गैस की तेज दुर्गंध फैल गई, जिसने लोगों को खतरे का एहसास करा दिया. एक गैस टैंकर का बीच चौराहे पर लीक होना किसी टाइम बम से कम नहीं था, और जरा सी चिंगारी भी विनाशकारी हादसा कर सकती थी
सूचना मिलते ही बसनी पुलिस थानाधिकारी नितिन दवे और संगरिया चौकी प्रभारी एएसआई पप्पाराम अपनी टीमों के साथ तेजी से मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल आसपास के इलाके को घेर लिया और लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. पुलिस ने तुरंत A&GP कंपनी के अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया. कंपनी के इंजीनियर और मैकेनिकल दल जल्द ही मौके पर पहुंचे और विशेषज्ञता के साथ लीकेज वाले वाल्व को ठीक करने का काम शुरू किया. स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए, उच्च अधिकारियों ने फायर स्टेशन बासनी को भी सूचना दी.
फायर अधिकारी प्रशांत सिंह दो दमकलों के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, उनके पहुंचने तक लीकेज बंद हो चुका था, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने सिलेंडरों पर तेजी से पानी डालकर उन्हें ठंडा किया कंपनी की इंजीनियर टीम ने गैस रिसाव पूरी तरह बंद होने और अब कोई खतरा न होने की पुष्टि की. जब A&GP (CNG) टैंकर को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित कर मौके से रवाना किया गया, तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली
ये भी पढ़ें:-











