पाली में मंगलवार रात करीब नौ बजे लाठी-सरिया, धारदार हथियार लेकर करीब 20-25 युवक फिल्मी स्टाइल में आकर एक मकान में दरवाजा खोलकर घुसते है। घर में फ्रीज, टीवी, वॉशिंग मशीन से लेकर सारा सामान तोड़ देते है। बुधवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू की।
घटना को लेकर पीड़िता पिस्ता देवी पत्नी विक्रम ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 30 सितम्बर की रात करीब नौ बजे उसका बेटा मोहित मेडिकल स्टोर पर टिफिन देने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में खड़ा उनका पड़ोसी धीरज ने उसे रोककर मारपीट की। ऐसे में बाइक छोड़कर वह भागकर घर आ गया। यहां धीरज के पिता को इसकी शिकायत की तो परिवार के लोगों ने उनसे ही झगड़ा करने लग गए। ऐसे में वे घर का दरवाजा बंदकर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में FIR दर्ज करवाने चले गए।
परिवार के लोग घटना को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में FIR दर्ज करवाने बुधवार रात को ही चला गया था। पीछे मकान का दरवाजा बाहर से बंद था। इस दौरान धीरज सहित 20-25 युवक मुंह पर रूमाल बांधकर हथियारों के साथ उनके घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने घर में रखा फ्रीज, टीवी, कूलर, मटके, रसोई का सामान सहित सारा सामान तोड़ फोड़ दिया। आरोप है कि गहने और रुपए भी घर में रखे थे वह भी नहीं मिल रहे।
घटना को लेकर पीड़ित के रिश्तेदार धनराज ने बताया कि घटना के वक्त पूरा परिवार ट्रांसपोर्ट नगर थाने में FIR लिखवाने गया हुआ था। घर पर होते तो उनके साथ भी हथियारबंद युवक बड़ी घटना कर सकते थे।
मामले में टीपी नगर थाने के SHO भवानी सिंह ने कहा कि घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। जो मुख्य आरोपी बताया है इनका पड़ोसी है। दोनों परिवारों में चबूतरी को लेकर विवाद हुआ था।
खबरें और भी हैं…
देश में राजस्थान आर्थिक अपराध में पहले नंबर पर:महिला अपराध में तीसरे और हत्या मामलों में पांचवें स्थान पर; NCRB ने जारी किया रिकॉर्ड
यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शस्त्र पूजन पर बवाल; गहलोत बोले- RSS एक्स्ट्रा कॅन्सिट्यूशनल अथॉरिटी











