रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार को पाली पहुंचे। शहर के सर्किट हाऊस में कई संगठनों से जुड़े लोग उनसे मिले और समस्याओं और नई ट्रेनें शुरू करने जैसी मांग की।
इस दौरान जैन समाज की सर्वोच्च संस्था श्री संघ सभा के पदाधिकारी सर्किट हाऊस में गुरुवार को रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले। इस दौरान संघ सभा के अध्यक्ष वीनू सा भंसाली ने उन्हें पाली से पालिताणा और पाली से बालोतरा के लिए सीधी ट्रेन शुरू करवाने की बात कही।
उन्होंने बताया पालिताणा और बालोतरा के निकट स्थित नाकोड़ा तीर्थ जैन समाज के आस्था के प्रमुख केंद्र है। ऐसे में पाली से भी हर महीने हजारों जैन समाजबंधु इन दोनों तीर्थों पर जाते है। यहां के लिए ट्रेन मिलने से आने-जाने में सुविधा होगी। इस पर मंत्री वैष्णव ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसको लेकर सकारात्मक रूप से सोचेंगे।
इस दौरान गौतम छाजेड़, रमेश मारलेचा, मुनिश्वर मोदी, रमेश सांड, दिलीप मेहता, छगन सालेचा, विनय बंब, तपागछ पेढ़ी गौतम मेहता, ओमप्रकाश छाजेड़ महेंद्र मेहता सहित कई जने मौजूद रहे।
दिल्ली के लिए मांगी रात्रिकालीन ट्रेन
हेमावास गांव में कांग्रेस नेता यशपालसिंह कुम्पावत ने रेलवे मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पाली से दिल्ली के लिए रात्रिकालीन ट्रेन शुरू करवाने की बात कही। कुम्पावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपकर बताया की पाली से दिल्ली रात्रिकालीन ट्रेन शुरू होने से पाली जिला मुख्यालय से प्रदेश व देश की राजधानी जयपुर व दिल्ली आवागमन आसान होगा। जिससे पाली की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत की मांग पर रेल मंत्री ने दिया आश्वासन दिया की पाली से दिल्ली रात्रिकालीन ट्रेन जल्द शुरू की जाएगी।
पाली के सर्वोदय नगर रेलवे फाटक के पास अंडरब्रिज में पानी भरने की समस्या को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को समस्या बताई। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। बाद में अधिकारियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भंडारी ने अंडरब्रिज का दौरान कर समस्या बताई। इस पर रेलवे अधिकारियों ने मौका मुआयना कर कहा कि जल्द ही यहां टीन शेड लगाए जाएंगे। अंडरब्रिज में जलभराव की स्थिति से निजात दिलाने के लिए भी काम होगा।
माल गोदाम श्रमिक संघ के पदाधिकारी भी मंत्री से मिले
पाली के सर्किट हाऊस में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के पदाधिकारी भी रेलवे मंत्री से मिले। उन्होंने माल गोदाम श्रमिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और मंत्री का माला पहनाकर बहुमान किया। इस दौरान सुरेश गोयल, अखिलेश कुमार गुड्डू, सोहनलाल मीणा, चुन्नीलाल गाडरी, गणपत वैष्णव सहित कई जने मौजूद रहे। लघु उद्योग भारतीय के अखिल भारतीय संगठन महामंत्री प्रकाशचंद गुप्ता, राज्यमंत्री केके विश्नोई, सांसद पीपी चौधरी, कमल गोयल, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, महामंत्री नारायण कुमावत, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, प्रमोद जेथलिया, विनय बम्ब, रमेश परिहार, अजयपाल सिंह हेमावास, यशपाल सिंह कुम्पावत, विकास बुबकिया, अशोक बाफना, दिग्वियज सिंह सहित, मुकेश प्रजापत, रामचंद्र तोषावरा, ललित मालू, अरिहंत कोठारी कई जने मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-: https://sanchalnews.com/rajasthan-solar-energy-leadership/सीएम भजनलाल शर्मा बोले- सौर ऊर्जा में राजस्थान पहले स्थान पर, PM मोदी के नेतृत्व में हम तेजी से आगे बढ़ रहे







