जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एसी स्लीपर बस में आग लग गई। हादसे के समय बस में 57 यात्री थे, जिनमें से 16 लोग बुरी तरह झुलस गए। ज्यादातर यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं। सभी लोगों को जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल से जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल भेजा गया है।
रात साढ़े 8 बजे पहली एम्बुलेंस दो लोगों को लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंची। इसके आधे घंटे बाद एक बालक को लेकर पहुंची। 13 और लोगों को लाया जा रहा है। घटना स्थल से जोधपुर तक करीब 275 किमी तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ताकि एंबुलेंसों का रास्ता बाधित न हो। जैसलमेर से लेकर जोधपुर तक के हाईवे से लगने वाले सभी थानों की टीमों को इसके लिए विशेष हिदायत दी गई है।
जोधपुर में मेडिकल टीम अलर्ट
जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया- परिस्थितियों को देखते हुए जोधपुर में मथुरादास माथुर हॉस्पिटल और महात्मा गांधी हॉस्पिटल में मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है। दोनों ही हॉस्पिटल में अधीक्षक के साथ-साथ सीनियर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पहले से तैयार हैं। घायलों के यहां पहुंचते ही उनके ट्रीटमेंट शुरू कर देंगे।
20 से अधिक लोगों की मौत होने की आशंका
जैसलमेर-जोधपुर हाई-वे पर थईयात गांव में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई थी। जैसलमेर नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने हादसे में 20 से अधिक लोगों की जलने से मौत होने की आशंका जताई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।











