पाली में एक निर्माणाधीन मकान में 2 बच्चों के पिता ने सुसाइड कर लिया। परिवार के लिए जहां पर मकान बना रहा था उसी में 45 साल के पुरण कुमार ने अपनी जान दे दी। मामला शहर के टैगोर नगर इलाके का है। बताया जा रहा है कि परिवार के सोने के बाद वह नई बिल्डिंग में आया और वहां फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार पुरण मजदूरी का काम करता है। टैगोर नगर में वह अपना नया मकान बनवा रहा था, जिसका काम पूरा होने वाला था। अभी पुरण और उसका परिवार नए मकान के पास में ही किराया पर रह रहा था। रात में वह परिवार के लोगों के साथ ही था। सभी के सोने के बाद वह नए मकान में आया और यहां फंदा लगाकर जान दे दी सुबह जब परिजनों को पुरण घर में नहीं दिखा तो उसे ढूंढते हुए नए मकान में आए। यहां वह फंदे पर लटका हुआ मिला परिजन उसे बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के 22 और 16 साल के दो बेटे है। पुलिस ने बताया कि अभी युवक के सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है।
पाली में जहां नया मकान बनाया, वहीं किया सुसाइड:परिवार के सोने के बाद देर रात नई बिल्डिंग में आया,परिजनों को फंदे पर लटका मिला







