युवा कांग्रेस के मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान बुधवार को पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हो गई। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शहीद स्मारक पर बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ गए और मौके पर तनाव बढ़ गया। इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की और खींचतान में कई कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गए. साथ ही पुलिस के तरफ से भीड़ को काबू करने के लिए वॉर कैनन भी चलाई है

प्रदर्शन को शांत करने के लिए पुलिस की तरफ से बार-बार चेतावनी दी गई, लेकिन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शांत नहीं हुए. उन्होंने तो बाकायदा पुलिसकर्मियों को वॉटर कैनन चलाए बिना ही उन्हें हटाने का चैलेंज दिया. जिस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ को प्रदर्शन स्थल से हटाने के लिए उन्हें एक वैन के जरिए दूर ले जाने की कवायद की गई

युवा कांग्रेस ने वोट चोरी, खराब कानून व्यवस्था और फसल खराबे के मुआवजे सहित कई मुद्दों को उठाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि “छापेमारी तो की जा रही है, लेकिन कार्रवाई कहीं नजर नहीं आती।” उन्होंने पूरे राजस्थान में SIR करवाने को अव्यवहारिक बताते हुए हाल ही में हुई BLO की आत्महत्या पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने इसके बाद बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल तैनात किया गया. कुछ देर के लिए पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया था. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इसी दौरान, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बस में बैठने के दौरान कहा कि राजस्थान के अंदर भाजपा सरकार की पुलिस की लाठी पड़ रही है और यूथ कांग्रेस को बार-बार जेल में भेजा जा रहा है, इसके बावजूद वे अपने मुद्दों पर डटे रहेंगे











