कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा पलटवार किया है। राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, “बिहार में चुनाव प्रचार चल रहा है तो वे कोलंबिया चले गए। वे विदेश जाते रहते हैं और विदेश से जो प्रेरणा मिलती है। उसे लेकर वे आपका समय बर्बाद करते हैं। नेता प्रतिपक्ष को गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए फिजूल की बातों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।” किरेन रिजिजू ने दावा करते हुए कहा कि, “राहुल गांधी सिर्फ़ भाजपा को ही नहीं, बल्कि हमारे देश की व्यवस्था और उसकी संस्थाओं की विश्वसनीयता को भी निशाना बना रहे हैं। भारत और विदेशों में ऐसे कई लोग हैं, जो भारत की छवि को नुकसान पहुँचाने के लिए राहुल गांधी को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

किरेन रिजिजू ने कहा कि, ‘हाल ही में कांग्रेस के एक नेता ने पार्टी से इस्तीफा दिया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हरियाणा में तालमेल ही नहीं है तो वे कैसे जीत सकते हैं? यहां राहुल गांधी चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं। अगर वे इस तरह से बात करेंगे तो उन पर कौन विश्वास करेगा। कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं कि जब तक राहुल गांधी नेता रहेंगे तब तक कांग्रेस पार्टी नहीं जीत सकती।’ किरेन रिजिजू ने अपने बयान में यह भी कहा कि, ‘राहुल गांधी ने एग्जिट पोल में जीत का दावा किया, लेकिन 2004 के चुनाव में हम भी एग्जिट पोल में जीत रहे थे, लेकिन हमने तो उसका रोना नहीं रोया। एग्जिट पोल को कभी गाली नहीं दी। जब राहुल गांधी के पक्ष में एग्जिट पोल जाते हैं तो वे अच्छा बताते हैं और जब विरोध में जाता है तो गाली देते हैं। ये बताते हैं कि हाइड्रोजन बम फटेगा, लेकिन इनका एटम बम फटता क्यों नहीं है?’











