पाली, 5 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 5 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में नालसा डाउन स्कीम 2025 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के उद्देश्य से सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) विक्रम सिंह भाटी द्वारा उक्त साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सचिव भाटी द्वारा बताया कि नालसा द्वारा जारी नालसा डाउन स्कीम-2025 जिसका उद्देश्य नशीली दवाओं से जुड़े मामलों में न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना, कानूनी जागरूकता को बढ़ाना तथा नशे से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करना है। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं तथा बच्चों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता लाने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों, एनसीसी/एनएसएस इकाइयों, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं पर केंद्रित जागरूकता सत्र, रैलियों आदि का आयोजन करने तथा एनसीबी की ‘‘जीवन को हां कहें, नशे को ना कहे’’ की ई-प्रतिज्ञा लेने हेतु निर्देशित किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत प्रेमप्रकाश गुप्ता, गजेंद्र कंवर दहिया, सदस्या स्थाई लोक अदालत ज्योति श्रीवास्तव, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसील मानसिंह आशिया, पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्र आदि उपस्थित रहें।











