सुमेरपुर/राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘2 साल नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’ अभियान के तहत सोमवार को पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में विकास रथ यात्रा पहुंची इस विकास रथ यात्रा के ग्राम पंचायत माण्डल पहुंचने पर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत व ग्रामीणों ने इसका स्वागत किया। कुमावत ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर एक—एक कर केन्द्र और राज्य सरकार की सभी विकास एवं व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, लाभ राशि और इससे धरातल पर आए परिवर्तन के सम्बंध में फीडबैक लिया। सभी ग्रामीणों ने बताया कि योजनाओं का समय पर लाभ मिल रहा है।

विकास रथ यात्रा के ग्राम पंचायत डरी, मणिहारी, बालराई, गुडा एंदला, साकदड़ा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। जगह-जगह जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सहभागिता का प्रतीक बना दिया। यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस विकास रथ के माध्यम से राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और प्रशासनिक पहलों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई। जोराराम कुमावत ने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता की इस पहल से नीतियों और योजनाओं की वास्तविक जानकारी सीधे गांव तक पहुंच रही है, जिससे पारदर्शिता और विश्वास दोनों मजबूत हो रहे हैं। सेवा सुशासन की इस विकास रथ यात्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की दिशा और सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए यह संदेश दिया कि शासन की उपलब्धियां तभी सार्थक हैं, जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
इस मौके पर पुखराज पटेल, मांगू सिंह डेंडा, दिलीप पटेल, भंवर सिंह, नारायण, तहसीलदार कल्पेश, बीडीओ पाली भगवान सिंह, हुकम सिंह, चैनाराम देवासी, पूर्णदास, मुकेश सिरवी, गंगा सिंह, घेवरचंद परमार, मेघाराम परमार, सरपंच सूराराम माली, किशन सिंह आदि मौजूद रहे।











