कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने VB-G-RAM-G बिल पास होने पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया।’
सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि, “मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “20 साल पहले डॉ. मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे और उस समय MGNREGA संसद में आम राय से पास हुआ था। इसने गरीबों को रोजगार का कानूनी हक दिया था और इससे ग्राम पंचायतों को ताकत मिली थी। MGNREGA के जरिए महात्मा गांधी के सपनों की ओर एक ठोस कदम उठाया गया”
सोनिया गांधी ने कहा कि, “मोदी सरकार ने गरीबों के हितों को कमजोर करने की कोशिश की है। हाल ही में सरकार ने MGNREGA पर बुलडोजर चला दिया है। कांग्रेस का MGNREGA को लाने और लागू करने में बड़ा योगदान था। यह देशहित और जनहित से जुड़ी योजना थी। मोदी सरकार ने इससे गरीबों के हितों पर हमला किया है।








