अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू की शाही शादी समारोहों में बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी चमक बिखेरी। सिटी पैलेस और लेक पैलेस में देर रात तक चले संगीत कार्यक्रमों में सितारों की दमदार प्रस्तुतियों ने देसी-विदेशी मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

देसी गानों पर वरूण धवन, रणवीर सिंह, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीस के डांस ने देश-विदेश से पहुंचे गेस्ट को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बॉलीवुड नाइट में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने दूल्हे वामसी गडिराजू और दुल्हन नेत्रा मंटेना के साथ एक मजेदार टॉक शो भी किया। शनिवार को इस रॉयल वेडिंग के फंक्शंस में हॉलीवुड स्टार परफॉर्म करेंगे।

इस वेडिंग में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात को जेनिफर लोपेज भी उदयपुर पहुंची। वे लीला होटल में रुकी हैं। होटल में राजस्थानी स्टाइल में फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया। इस वेडिंग के फंक्शंस में आज होने वाली हॉलीवुड नाइट में जेनिफर लोपेज के साथ पॉप स्टार जस्टिन बीबर पर परफॉर्म करेंगे। दोनों सिटी पैलेस के माणक चौक में परफॉर्मेंस देंगे। जस्टिन बीबर आज दोपहर को उदयपुर पहुंचेंगे।

जनाना महल के विशेष मंच पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, जैकलिन फर्नांडीस, कृति सेनन, सोफिया चौधरी, जाह्नवी कपूर और अभिनेता शाहिद कपूर व वरुण धवन ने लगातार प्रस्तुतियां देकर माहौल को उत्साह से भर दिया। कलाकारों के डांस और संगीत ने समारोह को ग्लैमरस और जीवंत बना दिया। उपस्थित मेहमान भी इन प्रस्तुतियों पर थिरकते दिखे।
शाही शादी में शामिल होने के लिए अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उदयपुर पहुंचे। उन्हें विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से लीला पैलेस ले जाया गया। शादी में दुनिया भर से आए मेहमानों के लिए राजस्थानी संस्कृति के रंगों के साथ भव्य स्वागत का आयोजन किया गया।







