प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को बिहार के सहारसा में आयोजित एक जनसभा के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता पूरी दुनिया घूमते हैं, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें दिखती हैं, लेकिन उन्हें अयोध्या के राम मंदिर जाने का समय नहीं मिलता
पीएम मोदी ने कहा, “इन राजद और कांग्रेस वालों को देखिए, ये लोग पूरी दुनिया घूमते हैं . सोशल मीडिया पर इनके फोटो देखकर शर्म आती है . लेकिन ये लोग अयोध्या के राम मंदिर नहीं जाते . वहाँ निषादराज का मंदिर है, वहां वाल्मीकि जी का मंदिर है, शबरी माता का भी मंदिर है . अगर राम से परेशानी है, तो कम से कम निषादराज के चरणों में सिर झुका दो . इसमें शर्म कैसी? लेकिन ये नहीं जाएंगे . दुनिया घूमते रहेंगे
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान उस दिन आया जब लालू यादव का अपने पोते पोतियों के साथ हैलोवीन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ . यह वीडियो लालू की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “Happy Halloween to everyone. वीडियो में लालू यादव अपने पोते पोतियों के साथ कॉस्ट्यूम पहने हुए तस्वीरें खिंचवाते नजर आए











