पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा राजनीतिक और प्रशासनिक हालात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘वोट चोर गाड़ी छोड़’ का नारा कांग्रेस ने दिया था और देशभर के हजारों लोगों ने कांग्रेस के समर्थन में साइन किए हैं. गहलोत ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का रवैया निष्पक्षता के अनुरूप नहीं है
गहलोत ने कहा कि देश का माहौल बेहद गंभीर है और हर नागरिक को समझना पड़ेगा कि चुनौती बहुत बड़ी है. उन्होंने आशंका जताई कि अगर यही रवैया रहा तो आने वाले समय में चुनाव होंगे भी या नहीं, यह भी सवाल खड़ा हो सकता है. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि भारत में चुनाव रूस और चीन की तरह सिर्फ़ औपचारिकता बनकर रह जाएं, जहां 98% वोट सत्ता पक्ष को मिलते हैं. गहलोत ने कहा कि भारत में लोकतंत्र सिर्फ डॉ. अंबेडकर के संविधान की वजह से बचा हुआ है
गहलोत ने मौजूदा सरकार को “निकम्मा और नाकारा” करार दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हाहाकार की स्थिति है, कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है, रोज़ एक्सीडेंट और आत्महत्याओं के मामले बढ़ रहे हैं, SIR को लेकर भी लोग आत्महत्या करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सड़कें टूटी पड़ी हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन सरकार इन समस्याओं को मानने तक को तैयार नहीं है
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बेहद खतरनाक माहौल बन गया है और इसी चुनौती को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्षों व प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब जनता के बीच जाएगी और लोगों को जागरूक करेगी, ताकि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई मजबूत हो सके











