झालावाड़ (रिपोर्ट -आयुष गुप्ता)/ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आई.पी.एस. ने बताया कि जिला झालावाड में वांछित उदघोषित अपराधी भगोडे, स्थायी वारण्ट 193 (9) बीएनएसएस ईनामी अपराधी की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर वांछित अपराधियो के विरूद्ध की गिरफतारी हेतु जिला स्पेशल टीम व जिले के समस्त थानाधिकारियो को थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन का प्रभावी कार्यवाही किए जाने बाबत् निर्देशित किया हुआ है।अभियान के तहत भागचंद मीणा अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व हर्षराज सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत झालावाड के निकटतम सुपरविजन में अल्का पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी झालरापाटन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा वांछित अपराधी धारा 193(9)बीएनएसएस व ईनामी अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये पिछले 06 माह से फरार अभियुक्ता पूजा को नोएडा यूपी से गिरफतार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है।
शादी का झांसा देकर रूपये हडपने वाली 06 माह से फरार ईनामी अभियुक्ता गिरफतार











