पाली, 7 जनवरी। जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट–2026 के अंतर्गत टीआईई ग्लोबल समिट के दौरान 5 जनवरी से आयोजित 36 घंटे के एआई हैकाथॉन में पाली जिले की टीम ‘ग्रीन लोटस’ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया।
यह एआई हैकाथॉन राजस्थान में तकनीकी नवाचार का एक प्रभावशाली मंच बनकर उभरा, जिसमें राज्यभर से स्टार्टअप्स, युवा डेवलपर्स, उद्यमियों तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (आईटी एंड कम्युनिकेशन) के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

हैकाथॉन में प्रतिभागियों ने चार श्रेणियों में विभाजित समस्या-वक्तव्यों पर कार्य किया। श्रेणी–3 “कृषि, स्वास्थ्य एवं फील्ड इंटेलिजेंस के लिए एआई” के अंतर्गत पाली की टीम ग्रीन लोटस ने उत्कृष्ट समाधान प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आईटी एंड कम्युनिकेशन विभाग, पाली के संयुक्त निदेशक राजेश चौधरी के सानिध्य में सोजत के प्रोग्रामर अंशुमाली पाराशर द्वारा टीम ‘ग्रीन लोटस’ का गठन किया गया। टीम में प्रधुमन सिंह खिची (प्रोग्रामर, बाली), बुद्धि प्रकाश (प्रोग्रामर, करौली), राजेश बगारिया (प्रोग्रामर, उदयपुर – खान विभाग) तथा छविश बाकोलिया (प्रोग्रामर, करौली) शामिल रहे।
टीम ग्रीन लोटस द्वारा प्रस्तुत एआई आधारित समाधान किसानों की गिरदावरी से जुड़ी समस्याओं के समाधान तथा फसल बीमा योजना के क्लेम को सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाने पर केंद्रित है। इस समाधान में सैटेलाइट से प्राप्त मल्टी-टेम्पोरल डेटा के आधार पर विकसित एआई मॉडल के माध्यम से प्रत्येक खसरा स्तर पर गिरदावरी संभव होगी, जिससे राजस्व अधिकारियों को कार्य में सुविधा मिलेगी तथा किसानों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।
यह एआई हैकाथॉन स्टार्टअप्स के लिए एक प्रभावी फीडर इकोसिस्टम के रूप में भी उभरकर सामने आया है। विशेष रूप से यह पहली बार है जब सरकारी कर्मचारियों को वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान हेतु एआई आधारित नवाचार विकसित करने का मंच प्रदान किया गया, जो राजस्थान के डिजिटल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी पहल मानी जा रही है।











