केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जयपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि पिछली बार राइजिंग राजस्थान के दौरान जब वह यहां आए थे, तब अशोक गहलोत ट्वीट करके सवाल पूछ रहे थे कि इन MOU में से कितने लागू होंगे? उस समय गहलोत का कमेंट मैने पढ़ा कि 35 लाख के MOU में कितने जमीन पर आए, लेकिन आज गहलोत को कहना चाहता हूं कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यह कांग्रेस की सरकार नहीं है
गृहमंत्री ने आगे कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं. मुझे आनंद है कि इतने कम समय में भजनलाल सरकार ने 35 लाख करोड़ में से 7 लाख करोड़ के MOU को जमीन पर उतारने का काम किया है. मुझे भरोसा है कि देश भर में जो MOU पूरे करने का प्रतिशत है, उससे कहीं ज्यादा राजस्थान की सरकार पूरे करेगी. मैं जब प्रचार करने आया था और सरकार बदलने की गुहार करते थे तो एक मुद्दा यह भी था कि कांग्रेस की सरकार विद्यार्थियों की ड्रेस में भी कटकी और बटकी दोनों करते हैं
अब वह भजनलाल सरकार ने इसे भी पूरा करना शुरू कर दिया. राजस्थान के लिए 35 लाख करोड़ के जो नए MOU हुए उनमें से 3 लाख करोड़ के MOU जमीन पर उतर चुके और 4 लाख करोड़ की भूमि पूजन के कार्यक्रम इसी मंच से संपन्न हुआ. इसी के साथ हजारों करोड़ के विकास के कार्यक्रम यहां शुरू हुए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल ने यहां प्रदर्शनी लगवाई है. मेरा उनसे आग्रह है कि प्रदर्शनी का कार्यकाल बढ़ाया जाए और इसी दीपावली के अगले दिन तक किया जाए







