पाली जिले के धर्मधारी गांव में रविवार शाम को नम आंखों से 32 साल की खुशबू राजपुरोहित का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले गांव की गलियों से खुशबू की अंतिम यात्रा निकली तो सभी की आंखें नम हो गई। खुशबू के परिवार के दुख में सहभागी बनते हुए गांव...
पाली की खुशबू को न्याय दिलाने जोधपुर में धरना जारी, पाली से बड़ी संख्या में पाली से विभिन्न समाजों के लोग और जनप्रतिनिधि धरना स्थल पहुंचे
पाली की खुशबू राजपुरोहित की जोधपुर में संदिग्ध हालत में मौत होने के मामले में शनिवार दूसरे दिन भी मृतका के पीहर पक्ष के लोग जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे रहे। शनिवार को पाली से बड़ी संख्या में पाली से विभिन्न समाजों के लोग और जनप्रतिनिधि धरना...








