अजमेर दरगाह का उर्स सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (गरीब नवाज) की पुण्यतिथि (विसाल) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो उनके अल्लाह से मिलन का जश्न होता है. यह उनकी मृत्यु के दिन (6 रजब) से शुरू होकर 6 दिनों तक चलेगा. इस दौरान लोग आकर चादर चढ़ाते हैं....







