सुमेरपुर -श्री अंबे माता गर्ल्स डांडिया ग्रुप की ओर से आयोजित शारदीय नवरात्रि उत्सव अष्टमी महाआरती में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी श्रीमान हरिशंकर जी मेवाड़ा ने अपनी धर्मपत्नी सहित भाग लेकर महाआरती की एवं सभी गर्ल्स ग्रुप की ओर से ढोल नगाड़ा एवं पुष्प वर्षा से सत्कार स्वागत करने पर आभार व्यक्त किया एवं बधाई दी इसी मौके के अवसर पर पार्षद चतराराम मेघवाल एवं नगर उपाध्यक्ष शैतान कुमार ने पुष्पमाला साफा पहनाकर किया भव्य स्वागत एवं सभी माता बहनों ने उनकी पत्नी का चुनरी ओढ़कर पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया इस शुभ अवसर पर सभी मेघवाल वार्ड वासी एवं सैकड़ो महिला 36 कॉम के लोगों ने भाग लिया ।

ये भी पढ़े –







