जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शहर के एक निजी स्कूल की छत से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई. हादसे के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि जयपुर का नीरजा मोदी स्कूल दस मंजिला इमारत में स्थित है. ऐसे में, बच्ची स्कूल की छत तक कैसे पहुंची, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है, जिसकी गहन पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की जा रही है. वही घटना की सूचना मिलते ही शहर के ACP तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली
&w=752&h=564&format=webp&quality=medium)
शिक्षा मंत्री दिलावर बोले- दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में हुई घटना काफी दुखद है। मैंने जयपुर के शिक्षा अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जल्द से जल्द मामले की जांच करवाई जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन इस हादसे के लिए दोषी है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीआई बोले- एक टीम स्कूल और एक टीम हॉस्पिटल में
सीआई लखन खटाना ने बताया- सूचना पर सीनियर पुलिस अधिकारी सहित मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मोबाइल फॉरेंसिक FSL टीम जांच कर रही है। बच्ची के परिजन भी सूचना मिलते ही पहुंच गए थे। हादसा है या दुर्घटना इसकी जांच की जा रही है। सीआई ने बताया- बच्ची को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया था। एक टीम स्कूल और एक टीम हॉस्पिटल में है। स्कूल प्रशासन की ओर से सबूत मिटाने की बात पर सीआई ने साफ जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा- एक बार चेक करवा लेते हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा की पहचान अमायरा (12) के रुप में हुई है, जो स्कूल में 6वीं क्लास में पढ़ती थी. छात्रा स्कूल से समय अचानक झाड़ियों में गिर गई, जिससे उसका सिर दीवार से टकराया. बच्ची की चीख सुनकर स्कूल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा. छात्रा को तत्काल मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, एक अन्य जानकारी के अनुसार, यह बताया गया है कि छात्रा पांचवीं मंजिल से गिरी थी. पुलिस फिलहाल FSL टीम को बुलाकर सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है बच्ची जिस जगह से गिरी, वहां सीढ़ियों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है.











