राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार देर रात लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर आग लग गई. यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी. आग लगने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वॉर्ड के साथ आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया, 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल स्टाफ ने कन्फर्म की है
विपक्ष ने भजन लाल सरकार को घेरा :-
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एसएमएस हॉस्पिटल में हुए हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि SMS हॉस्पिटल में जो हादसा हुआ है, वो बहुत दुःखद है, जिनकी मृत्यु हुई है, उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध हॉस्पिटल में ऐसा हादसा निश्चित रूप से लापरवाही की वजह से हुआ है
पूर्व सीएम गहलोत ने जताया दुख
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके
टीकाराम जूली ने कहा- घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया
एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से 3 महिलाओं सहित 8 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. इस भीषण घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया है, हृदय अत्यंत व्यथित है. मेरी गहरी संवेदनाएँ दिवंगतों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में एवं शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. अभी जयपुर जिला कलेक्टर से घटना की पूरी जानकारी ली है और थोड़ी ही देर में SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुँच रहा हूं
SMS अस्पताल के बाहर प्रदर्शन
सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगने की घटना के पीड़ितों के परिजनों सहित कई लोगों ने राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आग की घटना में 8 मरीजों की मौत हो गई










