शीतकालीन सत्र 2025 तीसरा दिन; शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन दोनों सदनों में सुचारू कार्यवाही; सरकार ने दिए जवाब, पीएम मोदी ने की बंगाल के बीजेपी सांसदों से मुलाकात

शीतकालीन सत्र 2025 तीसरा दिन; शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन दोनों सदनों में सुचारू कार्यवाही; सरकार ने दिए जवाब, पीएम मोदी ने की बंगाल के बीजेपी सांसदों से मुलाकात

संसद के शीतकालीन सत्र में 15 कार्यदिवसों की बैठक होनी है। पहले दोनों दिन की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामे की भेंट चढ़ गई। अब आज की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की संभावना है। कार्यवाही में व्यवधान न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार शाम लोकसभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक की। गतिरोध दूर करने के लिए उन्होंने सभी दलों के सांसदों से आम सहमति बनाने और लोकसभा की कार्यवाही के संचालन में सहयोग की अपील की। ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्षी दल अपनी मांगों पर हंगामा करने के बजाय अब संसद में चर्चा और सरकार से सवाल करने का विकल्प चुनेंगे।

बता दें कि संसदीय कार्यमंत्री के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि लोकसभा में भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पर 10 घंटे की चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया में जरूरी सुधार के बिंदुओं पर भी चर्चा कराने का आश्वासन दिया है। सरकार की तरफ से मिले आश्वासनों के बाद विपक्षी दलों के रूख में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले सोमवार, एक दिसंबर को शुरू हुए सत्र में नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई।

लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत हुई। संसद के शीतकालीन सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत पूर्व सांसदों के सम्मान में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू हुआ। आज जन वितरण केंद्रों (PDS) से जुड़े सवाल पूछे गए। खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सांसदों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने जरूरत के मुताबिक देशभर में फूड कॉपरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की तरफ से गोदाम हायर किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अन्नवितरण योजना के तहत हर महीने गरीब परिवार के लाभार्थियों को पांच किलो गेहूं और चावल दिए जा रहे हैं।

फेक न्यूज पर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री वैष्णव का जवाब

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि फर्जी खबरें लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और आईटी मंत्री वैष्णव ने बुधवार को कहा, एआई जनित डीप फेक वीडियो बनाने वालों और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। सरकार फर्जी खबरों और एआई जनित डीप फेक वीडियो पर अंकुश लगाने के लिए नए नियम बनाने और इसके लिए संस्थागत तंत्र को मजबूत करने पर काम कर रही है। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान सदन को आश्वस्त किया कि ‘फर्जी खबरें एक बहुत गंभीर मुद्दा है। फर्जी खबरें लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। फर्जी खबरों और एआई जनित डीप फेक वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, जो लोग और तंत्र फर्जी खबरें फैलाते हैं, वे भारतीय कानूनों का पालन नहीं करते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

विपक्षी सांसदों ने श्रम संहिताओं के खिलाफ संसद परिसर में किया प्रदर्शन

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई घटक दलों के सांसदों ने हाल ही में लागू चार श्रम संहिताओं के खिलाफ बुधवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इन्हें वापस लेने की मांग की. विपक्षी सांसद संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और इन संहिताओं एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

पीएम मोदी की बंगाल के बीजेपी सांसदों से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के बीजेपी सांसदों से मुलाकात के दौरान कहा कि हमें कड़ी मेहनत करनी है और यह सुनिश्चित करना है कि हम बंगाल में यह चुनाव जीतें. उन्होंने कहा कि आप लोग बहुत आगे बढ़ चुके हैं, इस सत्ता के खिलाफ लड़ाई को जारी रखना होगा.

SIR पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह शुद्धिकरण की प्रक्रिया है और यह होना ही है. उन्होंने सांसदों से कहा कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क बनाए रखें. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message