ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने आज एक आदेश जारी करके 6 दवाईयों को अमानक मानते हुए उनके बैच के बिक्री पर रोक लगा दी है। इसमें दर्द, बुखार में काम आने वाली पैरासिटामोल, हार्ट-बीपी, एंटीफंगल और एंटीबायोटिक दवाईयां भी शामिल है। इन दवाईयों के सैंपल जांच में अमानक पाए गए है।

ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक आमेर जयपुर में संचालित मैसर्स विवेक फार्माकैम (इंडिया) लि. की पैरासिटामोल-650MG, सोलन हिमाचल प्रदेश की क्योरहेल्थ फार्मास्युटिकल्स प्रा. लि. की दवाई ”सेफपोडोक्साइम प्रोक्सेटिल डिस्पर्सिबल-200”, जो एक एंटीबायोटिक दवाई है और मैसर्स Zee लेबोरेट्रीज की इट्राकोनाजोल-100 जो एक एंटीफंगल दवाई को सब स्टेण्डर्ड घोषित किया है।
इसके अलावा हार्ट की गति रुकने पर और बीपी होने पर काम आने वाली दवाईयां, जिसमें मैसर्स सनोसिटो थेराप्यूटिक्स इंक (सोनल) की ”रेमिनेक्स -2.5”, मैसर्स बजाज फॉर्म्यूलेशन (हरिद्वार) की ”रामरिल-एम 2.5/25” और मैसर्स वैद लाइफसेवर की प्रा. लि. (देहरादून) की ”कैड्प्रिल-2.5” को अमानक घोषित किया है।








