आबूरोड रीको थाना पुलिस ने दिन में टैक्सी किराए पर लेकर रात में उसे सूनसान इलाके में ले जाकर लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आबूरोड के समीप सियावा गांव से लूटी गई ओरा कार भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 2 नवंबर की रात करीब 1 बजे अपने साथियों के साथ जोधपुर रेलवे स्टेशन से एक ओरा कार किराए पर ली थी। वे कार को आबूरोड से आगे अंबाजी मार्ग पर सियावा गांव के पास एक सूनसान जगह पर ले गए, जहां ड्राइवर को डरा-धमकाकर रुपए मांगे। जब चालक ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो आरोपियों ने उसे नीचे उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए। इस संबंध में कार चालक जोधपुर निवासी सुरेश कुमावत ने 3 नवंबर को आबूरोड रीको थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि मामले में गोविंदराम पुत्र अचलाराम मीणा और रविंद्रसिंह पुत्र दौलतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रीको थाना और साइबर सेल सिरोही की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाए। वारदात के बाद आरोपियों के संभावित मार्गों में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और विभिन्न स्थानों से तकनीकी डाटा एकत्र कर विश्लेषण किया गया। दिन-रात मेहनत के बाद टीम को सफलता मिली और दोनों आरोपियों को ट्रेस कर जालौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई ओरा कार भी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि व्यापार में लगातार नुकसान होने के बाद उन्होंने गिरोह बनाकर लूटपाट का रास्ता अपनाया था। पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि गैंग से जुड़ी और जानकारियां मिल सकें।











