सीकर सांसद अमराराम लेह हिंसा मामले के चलते जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचे. वांगचुक को जेल में बंद रखने के पीछे सुरक्षा कारणों को वजह बताया गया है. जब सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम ने मुलाकात की कोशिश तो उन्हें मना कर दिया. मामले की गंभीरता और नियमों के तहत अनुमति नहीं मिली. हालांकि, इसके बाद भी कॉमरेड अमराराम अपने कार्यकर्ताओं के साथ जेल के बाहर डटे रहे. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में सुरक्षा पहरा काफी कड़ा किया गया है. एडीसीपी नाजिम अली और सुनील पंवार खुद नजर रख रहे हैं और सीसीटीवी के जरिए लगातार निगरानी जारी है
पाकिस्तानी एजेंट से संबंधों की भी जांच जारी
लद्दाख के जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को हिंसा के मामले में रासुका के तहत गिरफ्तार किया गया था. अब पुलिस का दावा है कि उनके भड़काऊ बयानों और पाकिस्तानी एजेंट से संभावित संबंधों की जांच भी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वांगचुक ने प्रदर्शनों को भड़काने में अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते हिंसा में चार लोगों की जान गई और कई अन्य घायल हुए
यह भी पढ़ेंः








