जयपुर में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट बैठक के बाद राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी गई है
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में पर्यावरण सुरक्षा हरित विकास को प्रगति देने के लिए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के उत्तरदाई नैतिक एवं सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियों के अनुमोदन और कर्मचारी कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. ये फ़ैसले राज्य में हरित विकास, पर्यावरण सुरक्षा और डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ कर्मचारियों और निवेशकों के हित में भी महत्वपूर्ण साबित होंगे

राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति 2025 को मंजूरी दी गई है. बजट 2025-26 की अनुपालना में स्क्रैपिंग पॉलिसी पर मुहर लगाई गई है. इस नीति के तहत सड़क पर चलने में आरोग्य एवं प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से हटकर पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप नष्ट किया जाएगा. 15 साल से पुरानी गाड़ियों, नीलामी में खरीदे वाहन या स्वेच्छा से स्क्रैप के लिए दिए जाने वाले वाहन शामिल होंगे.
PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि सरकार उन निवेशकों को प्रोत्साहित करेगी जो कम कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन एनर्जी आधारित उद्योग लगाएंगे. जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और ग्रीन एनर्जी से जुड़े कामों को विशेष सहूलियत मिलेगी. बैठक में राजस्थान राजस्व लेखा सेवा नियम 2025 को मंजूरी दी गई. सातवें वित्त आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, शुद्ध कर राजस्व का 7 फीसदी नगरीय निकायों को और शेष पंचायतीराज संस्थाओं को मिलेगा
गाड़ियों के खरीद पर टैक्स में छूट पर फैसला
इसके अलावा भजनलाल कैबिनेट ने बैठक में सबसे बड़ा फैसला गाड़ियों के खरीद पर टैक्स में छूट को लेकर लिया है. अब प्रदेश में नई गाड़ी की खरीद पर टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलेगी. अधिकतम एक लाख तक छूट होगी. इसके अलावा कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी गई कि विधानसभा में अतिरिक्त मार्शल की भर्ती पर भी निर्णय हुआ है. विधानसभा में अतिरिक्त मार्शल पर विशेष चयन से भर्ती होगी. अतिरिक्त सुरक्षा बलों से भी नियुक्ति हो सकेगी. पहले पुलिस सर्विस से ही अतिरिक्त मार्शल पर भर्ती होती थी.
राज्य कर्मचारियों को AI की दी जाएगी ट्रेनिंग
सीएम ने राजस्थान AIML पॉलिसी को भी मंजूरी दी है. इस नीति के तहत सेवा प्रदायगी में IT के महत्व को देखते हुए नीति लाने का ऐलान हुआ था. इस नीति का उद्देश्य AI के उपयोग से सार्वजनिक वितरण में पारदर्शिता लाना और काम की रफ्तार बढ़ाना है. प्रत्येक विभाग AI नोडल अधिकारी की नियुक्ति करेगा. MSME और शैक्षणिक संस्थाओं को मदद मिलेगी. स्कूल, कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज में AI कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा. राज्य कर्मचारियों को AI की ट्रेनिंग दी जाएगी











