भारत स्काउट गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी 23 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई। 29 नवंबर को आयोजित जंबूरी के पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे डॉ अनिल कुमार जैन ने राजस्थान दल के पदाधिकारी को सर्वाेच्च अवार्ड की शील्ड एवं पताकाएं प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्काउट महेंद्र सिंह, चीफ नेशनल कमिश्नर डॉ. केके खंडेलवाल, स्टेट चीफ कमिश्नर उत्तर प्रदेश डॉ प्रभात कुमार एवं अन्य राष्ट्रीय व राज्य के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में राजस्थान प्रदेश से 1703 स्काउट गाइड एवं अन्य ने सहभागिता कर विभिन्न प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जंबूरी की सर्वाेच्च शील्ड अपने नाम करते हुए एक बार फिर राजस्थान का परचम फहराया। राजस्थान के दल ने 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में स्काउट विभाग की प्रथम स्थान की नेशनल कमिश्नर स्काउट शील्ड, गाइड विभाग की प्रथम स्थान की नेशनल कमिश्नर गाइड शील्ड एवं ओवरऑल प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चीफ नेशनल कमिश्नर अवार्ड एवं फ्लैग पर अपना कब्जा जमाया। इसके साथ ही जंबूरी में आयोजित सभी 20 प्रतियोगिताओं में राजस्थान प्रदेश के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्थान स्काउट गाइड की इस उपलब्धि पर प्रदेश के स्काउट मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने पूरे दल को बधाई देते हुए इसका श्रेय राजस्थान के कर्मठ कार्यकर्ता एवं जोशीले स्काउट गाइड की मेहनत एवं लगन को दिया। श्री आर्य ने कहा कि प्रदेश का स्काउट संगठन सदैव राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की आन बान और शान को बनाए रखता है और भविष्य में भी बनाए रखेगा।

सी ओ स्काउट गोविन्द मीना ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी में पाली जिले से प्रदेश में सबसे बड़े दल के रूप में 91 संभागीयों ने सहभागिता की, जोधपुर संभाग से दल नेता गाइड सी ओ डिंपल देव ने प्रतिनिधित्व किया एवं राष्ट्रीय स्तर पर गाइड मार्च पास्ट एवं स्काउट गाइड बैंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जंबूरी समापन समारोह में मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा बतौर अतिथि सम्मिलित हुए। पाली जिले से भाग लेने वाले स्काउट गाइड सदस्यों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए राज्य का प्रतिनिधित्व किया, जिले से चन्द्राज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोजत रोड, नोबल स्कूल फालना, श्री अभय नोबल स्कूल तखतगढ़, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खेतरली एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर से संभागीयों ने भाग लिया, जंबूरी में यूनिट लीडर के रूप में नसीम बानो, करमा राम, हिम्मत राम, प्रतापराम, आलोक शर्मा, मुद्रा शर्मा, संतोष शर्मा, विश्वा परमार एवं पवन कुमार के निर्देशन में स्काउट गाइड ने भाग किया।

जिले से 2 रोवर स्काउट करण ओर भीमाराम ने राष्ट्रीय मुख्यालय पर सेवाएं दी तथा रोवर प्रकाश एवं हिमांशु ने जोधपुर संभाग के 278 स्काउट गाइड के दल को उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से सहयोग प्रदान कियाद्य पाली जिले की रेंजर पिंकी , पूजा, संगीता ओर लक्ष्मी ने राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा आमंत्रित स्टाफ के रूप में जंबूरी में सहभागिता कर विदेशों से आने वाले स्काउट गाइड को सहयोग प्रदान किया।
पाली जिले से राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए चन्द्राज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोजत रोड के स्काउट गाइड बैंड द्वारा प्रधानाचार्य आलोक शर्मा के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन समारोह में एवं समापन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन पर जनरल सेल्यूट सलामी एवं बैंड का प्रदर्शन किया।

जिले के स्काउट गाइड ने विभिन्न गतिविधि में भाग लेकर पाली जिले की सोजत की मेहंदी की स्टॉल लगाकर सबका ध्यान आकर्षित किया, तथा पाली जिले के गुलाब हलवा एवं अन्य खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी फूड प्लाजा गतिविधि में गुलाब हलवा तैयार कर विभिन्न राज्यों और विदेश से आए स्काउट गाइड को स्वाद चखाया जिसकी सबने प्रशंसा की।
राजस्थान स्काउट के राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन, राजस्थान दल के दल नेता पूरण सिंह शेखावत, बन्ना लाल, सुयश लोढ़ा ने राजस्थान प्रदेश के नेतृत्व के रूप में मंच पर अन्य पदाधिकारी के साथ अवार्ड प्राप्त किए। अवार्ड प्राप्ति के समय सामने बैठे राजस्थान के 1703 स्काउट गाइड ने पूरे स्टेडियम को राजस्थान की जय जयकार से गुंजायमान कर दिया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान का दल जयपुर से स्पेशल ट्रेन द्वारा जम्बूरी में सम्मिलित हुआ। इस जम्बूरी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें राजस्थान प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा। इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने राजस्थान के सभी स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और पी सी जैन राज्य सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर, पूरन सिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, बन्नालाल राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, सुयश लौढा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त नीता शर्मा, विनोद जोशी, दिलीप, रामजस, मनमोहन स्वर्णकार, गिरिराज गर्ग के निर्देशन में इस जंबूरी में शानदार प्रदर्शन किया। जम्बूरी में सभी स्काउट गाइड का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा जिनको जम्बूरी प्रमाण पत्र और साहसिक गतिविधि के प्रमाण पत्र व अवार्ड प्राप्त हुए।
19 वे राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में जिले के स्काउट गाइड द्वारा उत्कर्ष प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त करने पर स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष पाली महेंद्र बोहरा, सहायक स्टेट कमिश्नर गाइड नूतन बाला कपिला, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट प्रकाश चंद्र सिंघाड़िया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीला जैन, जिला कमिश्नर एडल्ट रिसोर्स पुरुषोत्तमपुरी गोस्वामी, ताराचंद जैन, रमेश चंद्र वैष्णव, पूनम तिवारी, सीमा त्रिवेदी, ओम प्रकाश परिहार, स्थानीय संघ के समस्त प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं सचिव ओर समस्त स्काउट गाइड परिवार पाली ने बधाई दी एवं आज जिला मुख्यालय लौटने पर सी ओ गाइड डिंपल दवे के निर्देशन में सभी स्काउट गाइड संभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया








