रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे पर 4 दिसंबर को भारत पहुंचने वाले हैं. रूसी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर दिल्ली में तैयारी पूरी कर ली गई है. पुतिन का 30 घंटे का ये भारत दौरा बेहद खास माना जा रहा है. उनके लिए सख्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.
पुतिन के आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा अधिकारी दिल्ली में उनके रूट और कार्यक्रम के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त का तैयारी में जुटे हुए हैं. भारत में रूसी राष्ट्रपति को पांच स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस दौरे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं वार्षिक भारत-रूस द्विपक्षीय समिट में भी शामिल होंगे. पुतिन का ये दौरा 4 दिसंबर की शाम से 5 दिसंबर की देर रात तक चलेगा. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से बीते चार सालों में पुतिन का ये पहला भारत दौरा है. दिल्ली में 4 दिसंबर की शाम को पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे उनके आगमन पर एक प्राइवेट डिनर का भी आयोजन किया जाएगा.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में शामिल सभी एजेंसियों को इस दौरे के दौरान लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. एक सूत्र ने बताया, “उनके आगमन से लेकर उनके जाने तक, हर गतिविधि पर कई सुरक्षा एजेंसियां नजर रखेंगी. हम पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.” सूत्र ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी यातायात प्रबंधन से लेकर उन क्षेत्रों की साफ-सफाई समेत सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे, जहां रूसी राष्ट्रपति अपने प्रवास के दौरान जा सकते हैं.

रूसी सुरक्षा टीम पहुंची दिल्ली
उन्होंने बताया, “तैयार रूट प्लान के अनुसार आवागमन के मार्ग के लिए व्यापक तैयारी की जाएगी. यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए प्रतिबंधों के बारे में सलाह भी जारी की जाएगी.” सूत्रों ने यह भी बताया कि रूस की अग्रिम सुरक्षा और प्रोटोकॉल टीम के 50 से अधिक कर्मी राजधानी पहुंच चुके हैं और वे संभावित पड़ावों, दौरा किए जाने वाले स्थलों और समग्र सुरक्षा ढांचे का विस्तृत निरीक्षण करेंगे.
उन्होंने बताया, “दो दिन के दौरान, दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा, जिसमें दिल्ली पुलिस, केंद्रीय एजेंसियां और पुतिन की निजी सुरक्षा टीम शामिल होगी. स्वाट टीम, आतंकवाद-रोधी दस्तों और त्वरित प्रतिक्रिया टीम सहित विशेष इकाइयां राजधानी भर में रणनीतिक स्थानों पर तैनात रहेंगी. ड्रोन, सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और तकनीकी खुफिया प्रणालियां भी तैनात की जाएंगी











