झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर शाही शादी के जश्न में डूबने को तैयार है. अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू की डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. 21 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर तक चलने वाले इस भव्य समारोह में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर (Donald Trump Jr.) अपने परिवार के साथ आज यानी 21 नवंबर को उदयपुर पहुंचेंगे. ट्रम्प परिवार की यह यात्रा इस शादी को अमेरिकी हाई-प्रोफाइल सर्कल में भी चर्चा का विषय बना रही है. उनकी सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं

इस शादी में बॉलीवुड के भी कई जाने-माने चेहरे शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि एक्टर ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन समेत कई फिल्म स्टार्स इस समारोह की रौनक बढ़ाएंगे. सिटी पैलेस और जगमंदिर पैलेस में होने वाले ये आयोजन दुनिया की सबसे बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग्स में से एक माने जा रहे हैं

कौन हैं अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना, जिनके बेटे की शादी में शामिल होने उदयपुर आ रहा ट्रंप का बेटा-

भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना के बारे में बात करें तो उन्होंने हेल्थकेयर में बड़ा नाम कमाया है. वह साल 1960 में भारत में पैदा हुए थे और फ्लोरिडा के जूपिटर में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनकी स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद, उन्होंने सबसे पहले जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक किया. फिर वह अमेरिका चले गए और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से क्लिनिकल फार्मेसी की डिग्री हासिल की
साल 2000 के शुरू में अमेरिका में कैंसर की दवाइयां आसमान छू रही थीं. राजू मंटेना ने इसे अवसर के रूप में देखा और 2005 में OncoScripts नाम की कंपनी शुरू की जोकि पहली ऑनकोलॉजी स्पेशलिटी फार्मेसी थी. फिर उन्होंने International Oncology Network (ION) को भी बनाया, जिससे डॉक्टर्स को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराया जाता. इतना ही नहीं, इस साल में ही उन्होंने P4 Healthcare लॉन्च किया और ये कंपनी कैंसर और महंगी दवाओं का पूरा मैनेजमेंट करती थी. सिर्फ 4-5 साल में कंपनी इतनी बड़ी हो गई कि 2010 में Cardinal Health ने इसे खरीद ली और यही से वह अरबपति बनने की राह पर निकल पड़े
उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो जनवरी 2023 में मैनालापन में समुद्र किनारे 1.8 एकड़ का बंगला 48.4 मिलियन डॉलर (लगभग 400 करोड़) में खरीदा था. दो साल में रेनोवेशन करवाया, फरवरी 2025 में 50 मिलियन डॉलर में बेच दिया. इससे उनका फायदा ही फायदा हुआ. आपको बता दें कि फ्लोरिडा में उनका घर जूपिटर में है. वह पॉलिटिक्स में भी काफी एक्टिव हैं. 2025 की एक रिपोर्ट में भारतीय-अमेरिकी फार्मा लीडर्स में उनका नाम शामिल रहा