जयपुर के सिंधी कैंप स्थित राजपूत छात्रावास को लेकर चल रहा पुराना विवाद शनिवार को हिंसक हो गया. छात्रावास पर जबरन कब्जा करने की कोशिश, आगजनी और तोड़फोड़ की घटना से इलाके में बवंडर मच गया. आरोप है कि उपद्रवियों ने छात्रावास के वार्डन के कमरे (नंबर 51) में जबरन घुसकर आग लगा दी. इस आगजनी में कमरे में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज, रजिस्टर, कपड़े और करीब ₹30,000 नकद जलकर खाक हो गए. इतना ही नहीं, जाते समय आरोपी सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए
घटना की सूचना मिलते ही जालूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दरवाजा खोला गया और बाहर आए लोगों में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी शामिल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री गुढ़ा 100 से अधिक लोगों के साथ राजपूत हॉस्टल पहुंचे थे
इस मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, बद्री सिंह राजावत सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ आगजनी, तोड़फोड़, जबरन कब्जा करने की कोशिश और भारतीय मुद्रा जलाने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा राजपूत सभा भवन के महामंत्री धीर सिंह शेखावत की ओर से जालूपुरा थाने में दर्ज करवाया गया फिलहाल जालूपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है







