मुख्यमंत्री आज कोलकत्ता में प्रवासी राजस्थानी मीट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि लंबे समय से बहुप्रतिक्षित एचपीसीएल की रिफाइनरी इस साल दिसंबर में शुरू होने वाली है। बाड़मेर के धोरों में हमारी रिफाइनरी दिसंबर के महीने में प्रारंभ होने वाली है। इसके साथ ही वहां पर पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स भी स्थापित किया जा रहा है। डाउन स्ट्रीम उद्योग के लिए राजस्थान पैट्रो जोन विकसित किया जा रहा है।
आप आश्चर्य करेंगे कि हमारे वहां 11 ब्लॉकों में काम प्रारंभ हो चुका है और मैं आपको आमंत्रित करता हूं कि पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में आप आइए और अपना उद्योग लगाइए। आपको इसके लिए कुछ नहीं करना है, हम आपको पूरा परिसर तैयार करके दे रहे हैं। आप आइए और अपनी मशीनें लगाकर उत्पादन शुरू कीजिए।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पानी और बिजली की समस्या थी। हमने सबसे पहले पानी-बिजली पर काम करना शुरू किया। पिछले दो सालों में हमने राजस्थान के हर जिले में पानी की व्यवस्था करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा- बिजली के क्षेत्र में हम लगातार काम कर रहे है। हमने किसानों से वादा किया है कि साल 2027 में हम किसानों को दिन में पूरी बिजली देंगे। वहीं, पिछले 22 महीनों में हमने 22 जिलों में दिन में बिजली देने का काम भी शुरू कर दिया है।











