Rajasthan: PM मोदी आज करेंगे ईसरदा बांध का लोकार्पण, 1876 करोड़ रुपये की लागत से बना; 1256 गांवों की बुझेगी प्यास

Rajasthan: PM मोदी आज करेंगे ईसरदा बांध का लोकार्पण, 1876 करोड़ रुपये की लागत से बना; 1256 गांवों की बुझेगी प्यास

राजस्थान के टोंक और सवाई माधोपुर जिलों की सीमा पर बनास नदी पर महत्वाकांक्षी ईसरदा बांध परियोजना का आज (25सितंबर ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना पर लगभग 1876 करोड़ रुपये की लागत आई है. प्रधानमंत्री मोदी ईसरदा बांध में 253 आरएल मीटर तक जल संग्रहण का उद्घाटन करेंगे.

357 युवाओं को पीएम से वर्चुअली नियुक्ति पत्र

इस दौरान, पीएम मोदी टोंक जिले को अन्य महत्वपूर्ण सौगातें भी देंगे. इनमें 265 करोड़ रुपये की लागत से बने बीसलपुर बांध इंटेक पम्प हाउस और 144 करोड़ रुपये के बीसलपुर-टोडारायसिंह पुल का लोकार्पण शामिल है.साथ ही, वे टोंक में 357 युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे

बीसलपुर बांध के बाद जिले का दूसरा सबसे बड़ा बांध

इस मानसून सीजन में, 10.77 टीएमसी (हज़ार मिलियन क्यूबिक फीट) क्षमता वाले इस बांध में पहली बार 1.186 टीएमसी पानी का जलसंग्रहण किया गया है, जिसके चलते दौसा और सवाई माधोपुर के 7 शहरों और 1256 गांवों की जनता को बनास का पानी मिलने की उम्मीदें जगी हैं. टोंक जिले में बनास नदी पर बना ईसरदा बांध, 38.800 टीएमसी क्षमता वाले बीसलपुर बांध के बाद जिले का दूसरा सबसे बड़ा बांध है.

रामगढ़ बांध के लिए वरदान बनेगा ईसरदा

ईसरदा बांध सिर्फ दौसा और सवाई माधोपुर की प्यास ही नहीं बुझाएगा, बल्कि भविष्य में राजधानी जयपुर के रामगढ़ बांध के लिए भी एक बड़ी राहत साबित होगा. इस बांध को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के तहत, दूसरे चरण में ईसरदा बांध को पूरा भरा जाएगा और इसे ERCP से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा तययोजना के अनुसार,लगभग 2000 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन के जरिए इस बांध के पानी को जयपुर के रामगढ़ बांध में ले जाया जाएगा। पीएम मोदी के आज के लोकार्पण के बाद यह सपना भी साकार रूप लेता नजर आएगा

12 साल का सफर हुआ पूरा

ईसरदा बांध परियोजना का सफर करीब इस बांध के लिए 2013 में जब बजट स्वीकृत हुआ था, तब इसकी राशि 530 करोड़ रुपये थी, जो अब संशोधित होकर 1876 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले 12 सालों में निर्माण की समय-सीमा चार बार बदली गई, लेकिन 2023 में भजनलाल सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए, जिसके बाद यह परियोजना अब पूरी हो रही है.

पहली बार किया गया जल-संग्रहण

परियोजना के अधिशाषी अभियंता विकास गर्ग ने बताया कि मानसून सत्र 2025 के लिए पूरी तैयारी की गई थी. निर्माण की गति बढ़ाकर 15 सितंबर तक बांध में 1.186 टीएमसी पानी का जलसंग्रहण किया गया है. बांध में 600 मीटर का कंक्रीट डैम और लगभग 5 किलोमीटर लंबा अर्थन डैम बनाया गया है. विकास गर्ग के अनुसार, ERCP परियोजना में इस बांध का बड़ा महत्व है, जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message