डूंगरपुर जिले के दोवड़ा कस्बे में सोमवार शाम पुलिस हिरासत में एक युवक की तबीयत बिगड़ने और बाद में उदयपुर अस्पताल में उसकी मौत की अफवाह फैलने से हालात तनावपूर्ण हो गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसके बाद कई थानों का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर बुलाना पड़ा। जानकारी के अनुसार, दोवड़ा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में देवसोमनाथ कलारिया निवासी दिलीप अहारी को उसकी बुआ के घर डूंगरपुर से हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया।
सोमवार शाम उदयपुर में उपचार के दौरान दिलीप की मौत की अफवाह फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और भारत आदिवासी पार्टी के समर्थक दोवड़ा पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर युवक से मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना परिसर के पास तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया, लेकिन थोड़ी देर बाद लोगों ने फिर से रास्ता जाम कर दिया।
उप अधीक्षक की कार पर हमला
तनाव के बीच उदयपुर के सराड़ा से पहुंचे उप अधीक्षक चांदमल सिंगाड़िया की कार को भीड़ ने रोक लिया और उस पर पथराव कर दिया। कार के शीशे टूट गए और लोगों ने मुक्के भी मारे। हालांकि उप अधीक्षक सुरक्षित रहे। स्थिति को काबू में करने के लिए सलूम्बर और उदयपुर सहित कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और कई सीआई मौके पर तैनात किए गए।
पुलिस ने क्या बताया?
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने अपील की कि लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि युवक का उदयपुर में इलाज चल रहा है और मारपीट के आरोपों की जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं प्रशासन और पुलिस हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें-







