केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को जोधपुर के बाजारों में आम जनता और व्यापारियों से मिलकर जीएसटी रिफॉर्म्स का संदेश पहुँचाया और स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने के नारे लगाए। उन्होंने कहा, “जब भी बाजार जाना है, स्वदेशी समान लाना है, घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी।” पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जीएसटी स्लैब को दो कर दिया है। इसके तहत सामान्य घरेलू वस्तुएं, विद्यार्थियों के उपयोग की सामग्री और किसानों के उपकरणों सहित अधिकांश उपयोगी वस्तुओं की GST दर कम कर दी गई है। आम उपयोग की 90% वस्तुओं को अब जीरो और पांच प्रतिशत स्लैब में लाया गया है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इससे आम जनता की बचत बढ़ेगी, और जब लोगों के पास अधिक पैसा होगा, तो उसका सकारात्मक असर मार्केट पर पड़ेगा। इससे खरीदारी बढ़ेगी और रोजगार के अवसर सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के GST रिफॉर्म्स ने देश में दीवाली से पहले ही हर घर में उत्साह और जोश का माहौल पैदा कर दिया है।
जोधपुर प्रवास के दौरान शेखावत सरदारपुरा क्षेत्र में भाजपा के जन जागरण अभियान के तहत व्यापारियों और दुकानदारों से मिले और GST रिफॉर्म्स को “बचत उत्सव” के रूप में मनाया। उन्होंने स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर व्यापारियों ने गजेंद्र सिंह शेखावत का स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, राजस्थान सरकार के मंत्री के. के. विश्नोई, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, शहर भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











