राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच को शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल में तमिलनाडु सरकार और नाबालिगों से रेप की घटनाओं को लेकर गुस्सा जताते हुए तुरंत बिल्डिंग खाली कराने की चेतावनी दी गई थी। इस धमकी भरे मेल के सामने आते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
इस हाई-प्रोफाइल धमकी के बाद राजधानी में अफरा-तफरी का माहौल है. सुरक्षा को देखते हुए, कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. मौके पर बम निरोधक दस्ता , आतंकवाद निरोधक दस्ता , सिविल डिफेंस, दमकल सहित सभी सुरक्षा और इमरजेंसी एजेंसियां पहुंच चुकी हैं
![]()
डीसीपी राजर्षि राज के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की तलाशी शुरू कर दी। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन एहतियात के तौर पर तलाशी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बम की सूचना मेल के जरिए मिली, जो हाईकोर्ट के रजिस्टर प्रशासन के मेल पर आई थी. फfलहाल, पुलिस साइबर सेल की मदद से इस धमकी भरे मेल को भेजने वाले के आईपी एड्रेस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह पहले की तरह कोई फर्जी धमकी भरा ईमेल तो नहीं है
साइबर सेल की टीम धमकी भरे ई-मेल की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि संदेश किस आईपी एड्रेस से भेजा गया और क्या यह किसी शरारती तत्व का काम है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मेल के पीछे की मंशा क्या थी।
गौरतलब है कि जयपुर में यह पहली बार नहीं है जब किसी संस्था या सरकारी भवन को बम धमकी मिली हो। इससे पहले 30 सितंबर को भांकरोटा स्थित माय ओवन स्कूल को इसी तरह की धमकी मिली थी। हालांकि उस समय स्कूल खाली था और जांच में कुछ नहीं मिला। इसके अलावा 8 सितंबर को मानसरोवर स्थित स्प्रिंगफील्ड स्कूल और शिवदासपुरा के एक निजी स्कूल को भी इसी प्रकार का ई-मेल भेजा गया था।











