झालावाड़ (रिपोर्ट -आयुष गुप्ता)/ राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रविवार को गांवड़ी तालाब स्थित रोमन एक्वाडक्ट के आस-पास एवं गांवड़ी तालाब के चारों ओर बने पाथ-वे पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत, जिले के शीर्ष अधिकारियों ने गांवड़ी तालाब पर एकत्रित होकर श्रमदान किया और जल संरक्षण तथा स्वच्छता का संदेश दिया।श्रमदान में शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति इस विशेष कार्यक्रम में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने स्वयं पहल करते हुए नेतृत्व किया।

उनके साथ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभू दयाल मीणा, जिलाध्यक्ष हर्षवर्द्धन शर्मा, नगर परिषद् झालावाड़ के सभापति प्रदीप सिंह राजावत तथा जिले के विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।तालाब, पाथ-वे और पाल की सफाई कार्यक्रम की शुरुआत में, जिला कलक्टर श्री राठौड़, एसपी और अन्य सभी अधिकारियों ने खुद अपने हाथों में झाड़ू थामकर श्रमदान किया। अधिकारियों ने पूरी तन्मयता से गांवड़ी तालाब की पाल (किनारे) और आसपास के क्षेत्र की गहन सफाई की। इस दौरान सभी ने उत्साह और सहभागिता का प्रदर्शन किया। श्रमदान कार्यक्रम लगभग 1.30 घंटे तक चला। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि यह स्वच्छता, जल निकायों के संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने और जल स्रोतों की सुरक्षा में सक्रिय रूप से योगदान दें।इस दौरान पीटीएस कमाण्डेन्ट गोपीचन्द मीणा, पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, पीटीएस के जवानों, नगर परिषद् के स्वच्छताकर्मियों सहित आमजन ने श्रमदान कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।











