देसूरी पुलिस ने दीपावली पर्व के मद्देनजर रविवार दोपहर को फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च वृत्ताधिकारी राजेश यादव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें थानाधिकारी शिवनारायण मीणा और देसूरी थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।
फ्लैग मार्च कस्बे के मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले बाजारों से गुजरा। इस दौरान पुलिस ने लोगों को अमन-चैन और कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।

पुलिस ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने, कानून का पालन करने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। इस मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था।
इस फ्लैग मार्च में हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल, परमिंदर सिंह, रघुवीर मीणा, कॉन्स्टेबल रामफूल मीणा, बंशीलाल, राकेश मीणा, भवानीसिंह, रामचंद्र बिश्नोई और रामचंद्र कुचामन सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें











