PM मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, देश को दिशा देता रहेगा अटल जी का विचार और नेतृत्व, अटल जयंती पर बोले पीएम मोदी

PM मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, देश को दिशा देता रहेगा अटल जी का विचार और नेतृत्व, अटल जयंती पर बोले पीएम मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लखनऊ के दौरे पर हैं. इस मौके पर PM मोदी ने दोपहर करीब 2:30 बजे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया और इसके बाद एक भव्य जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक भव्य राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित किया गया है. करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परिसर 65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका उद्देश्य देश के महान नेताओं की विरासत को सहेजना और लोगों में नेतृत्व मूल्यों, राष्ट्र सेवा, सांस्कृतिक चेतना और सार्वजनिक प्रेरणा की भावना को मजबूत करना है. यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी राष्ट्रीय धरोहर के रूप में देखा जा रहा है.

अटल जयंती पर पीएम मोदी बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व, कार्य और नेतृत्व देश के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा मार्गदर्शक बना रहेगा. अटल बिहारी वाजपेयी वर्ष 1996 से 2004 के बीच तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि देशवासियों के दिलों में बसे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर सादर नमन. उन्होंने अपना पूरा जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी एक प्रभावशाली वक्ता होने के साथ-साथ ओजस्वी कवि भी थे और वे हमेशा याद किए जाएंगे. उनका व्यक्तित्व और नेतृत्व देश के हर दिशा में विकास के लिए प्रेरणा देता रहेगा. अटल जी की जयंती उनके जीवन से सीख लेने का एक खास अवसर है. उन्होंने बताया कि अटल जी का आचरण, शालीनता, विचारों में दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की भावना भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श है

प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन से यह साबित किया कि महानता पद से नहीं, बल्कि अच्छे आचरण से बनती है, और वही समाज को सही दिशा दिखाती है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था और उनका निधन 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में हुआ. उनकी जयंती को देशभर में ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है

PM मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया

PM मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया है. उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया है. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं

एलडीए ने पूरी की उद्घाटन की तैयारियां

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया कि ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का विकास एलडीए द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि यह स्थल न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है, जहां तीन महान नेताओं की स्मृति को एक साथ सम्मान दिया गया है.

स्थानीय लोगों में खास उत्साह

प्रधानमंत्री के दौरे और स्थल के उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है. लखनऊ की निवासी सरिता दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहर में आने से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया कि पहले इस इलाके में लोग न तो फ्लैट लेना पसंद करते थे और न ही यहां आना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. आज यह इलाका एक पॉश और वीआईपी क्षेत्र के रूप में पहचाना जाने लगा है, जहां बच्चे खेल सकते हैं और परिवार आराम से समय बिता सकता है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं और उनके कार्यकाल में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी मजबूत और बेहतर हुई है. एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि यह लखनऊवासियों के लिए गर्व का क्षण है. अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व महान था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां आकर इस स्थल का उद्घाटन करना शहर के लिए सम्मान की बात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message