मुख्यमंत्री एक दिन के पाली जिले के दौरे पर रहे। मंगलवार सुबह वे बाली उपखंड के चामुंडेरी राणावतान गांव पहुंचे। यहां उन्होंने सोनी सीता देवी पत्नी उम्मेदमल राजकीय बालिका उमावि चामुंडेरी राणावतान का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से नेतरा गांव के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री ने सुमेरपुर तहसील नेतरा गांव स्थित गौशाला में आशापुरा गोशाला में मीरा माधव सरकार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया और गो-पूजन करने के साथ-साथ नव-निर्मित मंदिर का अवलोकन किया तथा उपस्थित संत-महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- गोमाता के लिए हमारी सरकार लगाताार कार्य कर रही है। गोशालाओ को गाय व बछड़े के भोजन के लिए 50 व 25 रुपए दिए हैं। गाय के निवाले में कभी भी कमी नहीं रहेगी। उन्होंने आगे कहा- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी जिलों में घर-घर पेयजल पहुंचाने की योजना शुरू की गई है। दो साल से राजस्थान के सभी बांध भर रहे हैं। जवाई बांध के गेट भी खुले। आने वाले कुछ सालों में राजस्थान को हरियालो राजस्थान बना देंगे।











