प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज पर अगले 100 साल तक चर्चा होगी और विपक्ष अपने कुकृत्यों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले, जनता उसे माफ नहीं करेगी
ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत: युवा संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘बिहार में जंगलराज को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे और विपक्ष अपनी करतूतों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले, जनता उसे माफ नहीं करेगी’

पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि बुजुर्ग लोग युवाओं को जंगलराज के दौरान हुए अत्याचारों के बारे में जानकारी दें. मोदी का इशारा उस समय की ओर था जब बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बिहार के सभी युवाओं से कहूंगा कि वे हर बूथ पर युवाओं को इकट्ठा करें और उस क्षेत्र के बुजुर्गों को बुलाकर जंगलराज की पुरानी कहानियां सबको बताएं.’ उन्होंने एक भाजपा कार्यकर्ता से बातचीत करते हुए कहा कि देश में विकास का एक महायज्ञ चल रहा है और केंद्र और बिहार में स्थिर सरकार के कारण चौतरफा काम हो रहा है.
उन्होंने कहा, ‘बिहार में हर क्षेत्र में, हर दिशा में काम हो रहा है. अस्पताल बन रहे हैं, अच्छे स्कूल स्थापित हो रहे हैं और नए रेल मार्ग विकसित किए जा रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि देश और बिहार में एक स्थिर सरकार है. जब स्थिरता होती है, तो विकास तेज होता है. यही बिहार की NDA सरकार की ताकत भी है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यही कारण है कि बिहार के युवा उत्साह से कह रहे हैं, रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार.’ उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव राज्य के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने के लिए है और युवा इसमें अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के भाइयों और बहनों से बेहतर जनता के वोट की ताकत कोई नहीं समझता. उन्होंने राज्य के युवाओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध करें
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार बिहार में नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद के उन्मूलन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार को प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप हब बनाने की जरूरत है, ताकि युवा अन्य राज्यों का रुख न करें और राज्य में ही अपनी आजीविका कमा सकें. उन्होंने कहा, ‘नीतीश जी और NDA ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने और कानून का राज स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की. बिहारवासियों को अब अपनी पहचान पर गर्व है.’
कार्यकर्ताओं से प्रचार अभियान तेज करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम सभी को अगले 20 दिन तक 24 घंटे लोगों के बीच रहना होगा.’ मोदी ने युवा भाजपा कार्यकर्ताओं से बिहार के पहली बार के मतदाताओं से जुड़ने और उन्हें उनके वोट की ताकत के बारे में बताने को कहा. बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी











