भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कई जगहों पर जाल बिछाया और भ्रष्टाचार के आरोपी सरकारी कर्मचारियों को ट्रैप किया कोटा में एसीबी ने एक पटवारी को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि कोटा जिले में पटवार हल्का कैथुदा के पटवारी प्रधान चौधरी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है. चौधरी के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत की थी. उसने बताया था कि उसने अपने तथा अपने परिजनों के नाम दर्ज कृषि भूमि की पैमाइश करवाने के लिए अर्जी दी थी. उसने यह अर्जी उप तहसील कार्यालय खातौली में दी थी. लेकिन उसकी अर्जी को पटवारी ने कई दिनों तक लंबित रखा और फिर 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की
एसीबी ने शिकायत मिलने के बाद जांच की तो पता चला कि प्रधान चौधरी भूमि की पैमाइश करने के लिए 50,000 रुपये में से 5,000 रुपये ले चुका है. टीम ने आज जाल बिछाया तथा आरोपी पटवारी को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी ने रिश्वत की बाकी रकम मिठाई के पैकेट में मांगी थी. लेकिन जैसे ही उसने यह पैकेट लिया, तभी एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया
ये भी पढ़ें-:











