सुमेरपुर. पाली एसपी आदर्श सिंधु का सुमेरपुर पहुंचने पर सिटी थाने में पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, वही सुमेरपुर थाने में सुमेरपुर सिटी, सुमेरपुर सदर, तखतगढ़ सांडेराव, नाना सहित सर्कल के थाना के सीएलजी मेंबरों ने क्षेत्र में चलने वाली अवैध गतिविधियों को लेकर चर्चा की,
ड्रग्स अवैध हथियारों वह गुंडा तत्वो चर्चा
वही बाहर से आए परिवादियों ने एसपी के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा बताइ, सुमेरपुर सीएलजी मेंबरों द्वारा सुमेरपुर सिटी थाने की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चर्चा की क्षेत्र में अवैध बजरी के कारोबार को लेकर वह एमडी ड्रग्स अवैध हथियारों वह गुंडा तत्वो पर कैसे पुलिस लगाम लगाई जा सके इस पर चर्चा की
मौजूद रहे
इस मौके पर बाली एसपी चैन सिंह महेचा,सुमेरपुर डीएसपी जितेंद्रसिंह सुमेरपुर सिटी थाना अधिकारी रविंद्र सिंह खींची, सुमेरपुर सदर थाना अधिकारी भगाराम मीणा,खतगढ़ थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य नाना थाना अधिकारी रतन सिंह वह सांडेराव थाना अधिकारी नरपत सिंह मौजूद रहे,इस मौके पर सीएलजी सदस्य विनोद पारीक भंवर सिंह चौधरी शेर सिंह मेवाडा पप्पू भाई पंडित प्रेमचन्द्र बेरूत चंद्रप्रकाश गुप्ता बाबू सिंह राजपुरोहित रमणीक त्रिवेदी अनोप सिंह राठौड़ सुमेर सिंह सतवंत सिंह दिनेश मीणा चंपालाल सोनी करण सिंह मेड़तिया डॉ कमलेश डॉक्टर अयोध्या प्रसाद पंकज मेवाड़ा निर्मल सोनी भीखाराम माली सरदार खान अभय सिंह महेश परिहार सुभाष मेवाड़ा मौजूद रहे पाली एसपी आदर्श सिंधु ने कहा कि हर महीने मैं एक बार सभी थानों में सीएलजी बैठक ली जाएगी जिस पर क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाई जा सके
रिपोटिंग नारायण डाबी सुमेरपुर
यह भी पढ़ें-











